सिरसा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) संसद में पेश करेंगी. पिछली बार की तरह इस बार भी वित्त मंत्री पेपरलेस फॉर्म में बजट पेश करेंगी. केंद्रीय बजट को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala On Union Budget) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर आमजन के हित में केन्द्रीय बजट पेश होगा.
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बजट में इस बार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करते हुए नदियों को जोड़ने के लिए बड़ा पैकेज घोषित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सहित बड़े शहरों में अब ग्रीन नंबर प्लेट के वाहन काफी संख्या में दिखाई देने लगे हैं. ई-व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार पॉलिसी तैयार कर रही हैं. पेट्रोल-डीजल के वाहनों के विकल्प के तौर पर ग्रीन प्लेट वाले ई-वाहनों को भी बढ़ाया दिया जाएगा. वहीं ई-व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वालों को सरकार द्वारा सबसिडी भी मिलेगी.