हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन फिर से शुरू होने पर बोले डिप्टी सीएम, 'पहले किसान चुनाव तो लड़ लें' - etv bharat haryana

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को सिरसा (Dushyant Chautala in Sirsa) दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान आंदोलन फिर से शुरू होने को लेकर किसानों पर तंज कसा है.

Dushyant Chautala in Sirsa
Dushyant Chautala in Sirsa

By

Published : Jan 16, 2022, 4:11 PM IST

सिरसा: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन फिर से शुरू करने को लेकर किसान संगठनों पर शब्दभेदी बाण से निशाना (Dushyant Chautala on farmers movement in Sirsa) साधा है. दुष्यंत चौटाला ने किसान संगठनों द्वारा फिर से धरना देने की चेतावनी पर कहा कि 'पहले किसान चुनाव तो लड़ लें'. चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान की किसानों की मंशा साफ हो चुकी थी कि ये किसान संगठन के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं. किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा को संयुक्त संघर्ष समिति बनाकर यह सिद्ध कर दिया कि किसान आंदोलन राजनीति चमकाने के लिए किया गया स्टंट था.

साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में से हरियाणा के साथ लगते 3 राज्यों में दिलचस्प चुनाव होने वाले हैं और जरूरत पड़ने पर वो तीनों राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए भी जा सकते हैं. बता दें कि कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को सिरसा (Dushyant Chautala in Sirsa) पहुंचे. यहां उन्होंने डबवाली रोड स्थित सिरसा क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शिकरत की. उपमुख्यमंत्री ने सिरसा क्लब में नवनिर्मित द लाउंज भवन का उद्घाटन किया. साथ ही इसके कर्मचारियों के आवासीय भवन का भी उद्घाटन किया.

किसान आंदोलन फिर से शुरू होने पर बोले डिप्टी सीएम, 'पहले किसान चुनाव तो लड़ लें'

ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत बोले- 'चुनाव लड़ने वाले किसान संघ से होंगे बाहर, सरकार को भी 1 फरवरी का अल्टीमेटम'

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संभवतः यह प्रदेश का सबसे पुराना क्लब है जो उपायुक्त की अध्यक्षता में शहर के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी इस तरह के क्लब बनाए जाएंगे, जो वहां के उपायुक्त की अध्यक्षता में संचालित होंगे. उन्होंने कहा कि सिरसा क्लब में नए भवन का निर्माण किया गया है. रेस्टोरेंट में पारिवारिक सदस्यों के लिए अब सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि इस यह क्लब सोशल लेवल पर बना है. यहां बैडमिंटन कोर्ट, स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसलिए इस तरह के क्लब अन्य जिलों में भी स्थापित करवाए जाएंगे.

वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू होने को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए पोर्टल की शुरूआत की जा चुकी है. युवा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी प्राइवेट कंपनियों को हर तिमाही पर अपनी वैकेंसी ऑनलाइन बतानी होगी. साथ ही 30 हजार से कम तनख्वाह वाली नौकरी में हरियाणा के युवाओं की 75 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि सभी को अहतियात बरतनी होगी. साथ ही बताया कि और सख्ती बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है. जिला स्तर पर उपायुक्त बढ़ते केसों को अपने स्तर पर जरूरी कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कुंडली बॉर्डर पर अपने ही नेताओं के विरोध में उतरे किसान, गले में जंजीर बांध कर रहे प्रदर्शन

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details