सिरसा:कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. एक तरफ जहां किसान दिल्ली में आंदोलन पर डटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिरसा में कुछ किसान प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर के पास धरने पर बैठे हैं.
यहां बैठे किसानों का कहना है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पिछले डेढ़ महीने से अपने घर ही नहीं आए हैं. किसानों ने कहा कि आज हमारे डिप्टी सीएम किसानों के विरोध से डर रहे हैं और उनके पास हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं है, इसलिए वो अपने घर नहीं आना चाहते. किसानों ने कहा कि हमने दुष्यंत को वोट इसलिए दिया था क्यों कि उनमें चौधरी देवीलाल की छवी नजर आती है लेकिन उन्होंने किसानों के साथ धोखा किया है.