सिरसा: रविवार को सही मायनों में 15 साल के बाद सिरसा के चौटाला हाउस में दीपावली की रौशनी दिखाई दी है. जब दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सिरसा बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे. उनके साथ जेजेपी के संरक्षक और उनके पिता अजय चौटाला भी थे. उनके अपने आवास पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ उनका जोरदार स्वागत किया और उप मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी.
'हरियाणा प्रदेश में एक नए युग की शुरूआत'
मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में एक नए युग की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि यहां तजुर्बा और युवा जोश मिलकर प्रदेश में परिवर्तन के लिए एक मजबूत नींव रख रहा है. उन्होंने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के साथ-साथ उन्हें एक ताकत मिली है और वो हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे अपने घर, हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
गौरतलब है कि दिवाली पर मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. हरियाणा में बीजेपी ने जेजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है.
आपको बता दें कि हरियाण में 13वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई. बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं, दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10, कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं 1 सीट इंडियन नेशनल लोकदल को मिली है, हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है. जिसके बाद अब बीजेपी, जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही है.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत ने शपथ के लेने के बाद मनसा देवी के दर्शन किए