सिरसा:मंगलवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्या सुनीं. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने फसल खरीद और एमएसपी से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश में हर जिला मुख्यालयों पर 25-25 मंडियों के माध्यम से किसानों की छह फसलों की एमएसपी खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि मांग के अनुसार तीन लाख के करीब बारदाना उपलब्ध करवाया जा चूका है और खरीद के लिए हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है.
J-FORM जारी होने के 48 घंटे में मिलेगा फसलों का दाम, देखिए वीडियो ये भी पढ़ें-सरकार के इस फैसले से हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सरसों पर MSP से भी ज्यादा मिल रहे दाम
'जे-फार्म जारी होने के 48 घंटे में मिलेगा फसलों का दाम'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 'जे-फार्म' जारी होने के बाद 48 घंटों में फसलों की राशि किसानों के खातों में सीधी डाल दी जाएगी. वहीं आढ़तियों की ढाई प्रतिशत दामी भी आढ़तियों के खातों में डाल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश किसानों के भुगतान में 72 घंटों से ज्यादा देरी होगी तो किसानों को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जायेगा.
ये भी पढे़ं-सरकार ने बढ़ाया दाम तो पाम ऑयल ने लगाया गरीबों के बजट पर पलीता, 5 से 10 रुपये महंगा
'राजनैतिक पार्टियों भरम फैला रही हैं'
किसान आंदोलन पर एक सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करना हर देशवासी का हक है. उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक पार्टियां किसान आंदोलन की आड़ में भरम फैला रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीद कर इन राजनैतिक पार्टियों को करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को पहले से ज्यादा मजबूत करने का प्रयास किया है.