सिरसा:हरियाणा के सिरसा पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. सिरसा में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आज जेजेपी भाजपा में बुढ़ापा पेंशन (Haryana Old Age Pension) का नहीं बल्कि कौन किस डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार करेगा उसकी लड़ाई चल रही है.
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी-जेजेपी दोनों इस फिराक में हैं कि कौन कहां भ्रष्टाचार को अंजाम (Deependra Hooda attack on BJP JJP) देगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार की पोल रोहतक से भाजपा सांसद रामकुमार गौतम और मंत्री देवेंद्र बबली ने खोल दी है.
टोहाना में सुभाष बराला वर्सेज देवेंद्र बबली का टकराव पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में समझौते पर सरकार बनाई गई थी लेकिन जब सरकार बनी तो बुढ़ापा पेंशन में 5 हजार रुपए पेंशन का समझौता नहीं किया गया था. कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि समझौता तो इस बात का हुआ था कि किसे कौन से विभाग मिलेगा और उस विभाग से कौन कितना खाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सब देख रही है. बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने के बजाए पेंशन काटने का काम सरकार कर रही है. जिससे बुजुर्गों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी नंबर एक पर है और भ्रष्टाचार में भी हरियाणा एक नंबर पर (Unemployment in Haryana) है. इसके अलावा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by election) को लेकर कहा कि यहां से कांग्रेस की ही जीत होगी.
बता दें कि आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेंटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे.