सिरसा: पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आखिरकार लोगों को शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से राहत मिल गई. देर रात हुई मूसलाधार बरसात से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है तो वहीं इस बरसात से लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
सिरसा में मूसलाधार बारिश से तापमान में आई गिरावट, कई इलाकों में जलभराव - हिंदी न्यूज
बीती रात तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. जिसके कारण सिरसा के स्थानीय लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
बारिश से सड़कों पर भरा पानी
इस बारिश से सिरसा के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है, जिस वजह से लोगों को एक जगह से दूसरी जगह में जाने भारी परेशानी का उठानी पड़ रही है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से तापमान बहुत ज्यादा था. जिसके चलते लोगों का भारी परेशानी हो रही थी. लेकिन इस बारिश के होने से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर फसलों को भी भारी फायदा मिला है.