सिरसा: हरियाणा के वीवीआईपी(VVIP) गांव चौटाला के लोग आज कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार यहां कोरोना इतना फैल चुका है कि बीते 15 दिन से रोजाना 2 मौतें हो रही हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इस महामारी के बीच कोई भी नेता आज तक गांव में लोगों का हाल पूछने भी नहीं आया. गांव के लोग नेताओं को कोसते रहते हैं. लोगों का अपने प्रदेश के हेल्थ सिस्टम पर भी भरोसा नहीं रह गया है. अगर कोई मरीज गंभीर हो भी जाए तो उसे या तो राजस्थान के हनुमानगढ़ या पंजाब के बठिंडा अस्पताल में लेकर जाते हैं. वहीं ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो 28 किलोमीटर दूर डबवाली भागना पड़ता है, फिलहाल हर दूसरे घर में खांसी-जुकाम का मरीज है.
ये भी पढ़ें:हिसार में 500 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल बनकर तैयार, नाम होगा चौधरी देवी लाल संजीवनी अस्पताल
बीस हजार की आबादी वाले इस गांव से ही करीब 1,100 कोरोना के मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इस लिहाज से हर घर में औसतन एक मरीज कोरोना से जूझ रहा है. हालांकि सरकारी आंकड़े ग्रामीणों की इस बात से मेल नहीं खाते, लेकिन यहां का श्मशान घाट हकीकत बयान कर रहा है. यहां रोजाना दो शवों का अंतिम संस्कार होता है.
लोगों का कहना है कि यहां पर पीने का साफ पानी न मिलने के कारण भी कोरोना बढ़ रहा है. पहले कैंसर फैल रहा था और अब यहां पर खांसी-जुकाम की शिकायत हर घर में है. गांव के लोगों ने 6 साल पहले अजय सिंह चौटाला के सामने भी पीने के पानी का मुद्दा उठाया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. गांव में आज भी कैंसर के 50 से ज्यादा मरीज हैं. हर रोज पंजाब से आने वाली कैंसर ट्रेन से चौटाला गांव के 8 से 10 लाेग बीकानेर में इलाज के लिए जाते हैं.