हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: देश को उप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देने वाले गांव में कोरोना का प्रकोप, रोजाना हो रही हैं मौत - सिरसा गांव चौटाला कोरोना अपडेट

गांव चौटाला में इन दिनों कोरोना तेजी से फैल रहा है और यहां रोजाना कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस गांव ने देश को उप प्रधानमंत्री दिया, डिप्टी सीएम दिया आज उसी गांव में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए कोई उचित व्यव्स्था नहीं की गई है.

village Chautala corona increasing
देश को उप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देने वाले गांव में कोरोना का प्रकोप, रोजाना हो रही हैं मौत

By

Published : May 14, 2021, 11:09 PM IST

Updated : May 16, 2021, 1:42 PM IST

सिरसा: हरियाणा के वीवीआईपी(VVIP) गांव चौटाला के लोग आज कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार यहां कोरोना इतना फैल चुका है कि बीते 15 दिन से रोजाना 2 मौतें हो रही हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि इस महामारी के बीच कोई भी नेता आज तक गांव में लोगों का हाल पूछने भी नहीं आया. गांव के लोग नेताओं को कोसते रहते हैं. लोगों का अपने प्रदेश के हेल्थ सिस्टम पर भी भरोसा नहीं रह गया है. अगर कोई मरीज गंभीर हो भी जाए तो उसे या तो राजस्थान के हनुमानगढ़ या पंजाब के बठिंडा अस्पताल में लेकर जाते हैं. वहीं ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो 28 किलोमीटर दूर डबवाली भागना पड़ता है, फिलहाल हर दूसरे घर में खांसी-जुकाम का मरीज है.

देश को उप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम देने वाले गांव में कोरोना का प्रकोप, रोजाना हो रही हैं मौत

ये भी पढ़ें:हिसार में 500 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल बनकर तैयार, नाम होगा चौधरी देवी लाल संजीवनी अस्पताल

बीस हजार की आबादी वाले इस गांव से ही करीब 1,100 कोरोना के मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. इस लिहाज से हर घर में औसतन एक मरीज कोरोना से जूझ रहा है. हालांकि सरकारी आंकड़े ग्रामीणों की इस बात से मेल नहीं खाते, लेकिन यहां का श्मशान घाट हकीकत बयान कर रहा है. यहां रोजाना दो शवों का अंतिम संस्कार होता है.

लोगों का कहना है कि यहां पर पीने का साफ पानी न मिलने के कारण भी कोरोना बढ़ रहा है. पहले कैंसर फैल रहा था और अब यहां पर खांसी-जुकाम की शिकायत हर घर में है. गांव के लोगों ने 6 साल पहले अजय सिंह चौटाला के सामने भी पीने के पानी का मुद्दा उठाया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. गांव में आज भी कैंसर के 50 से ज्यादा मरीज हैं. हर रोज पंजाब से आने वाली कैंसर ट्रेन से चौटाला गांव के 8 से 10 लाेग बीकानेर में इलाज के लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने गांव में कुछ भी प्रबंध नहीं किए हैं जिसके चलते गांव में बड़ी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. उन्होंने कहा कि न तो इनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, न ही पर्याप्त स्टाफ ऐसे में जाएं भी तो कहां. इसके बाद एक ही चारा बचता है, साथ लगते दूसरे राज्यों के अस्पतालों में इलाज के लिए जाना.

वहीं डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि डबवाली के अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल और गांव चौटाला में कोविड केयर सेंटर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि डबवाली में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:शुक्रवार को हरियाणा में मिले 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज, 150 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

सिरसा के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. मुनीश बंसल ने कहा कि चौटाला गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग करवाई जाएगी. गांव में कोरोना से बचाव के लिए दवाईयां भी वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि गांव में जिन लोगों की मौत हुई है उसके लिए गांव चौटाला के डॉक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है.

Last Updated : May 16, 2021, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details