हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः राखी बंधवाने गए भाई को जमीन पर पड़ा मिला बहन का शव, 3 लोगों पर केस दर्ज - सिरसा में एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत

बीती शाम सिरसा में एक महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. रक्षाबंधन के दिन राखी बंधवाने आए युवक ने देखा कि उसकी बहन का शव जमीन पर पड़ा है.

भाई को जमीन पर पड़ा मिला बहन का शव

By

Published : Aug 16, 2019, 5:34 PM IST

सिरसाः मामला जमाल गांव से सामने आया है. जहां रक्षाबंधन के दिन बहन के ससुराल में राखी बंधवाने गए एक भाई को बहन का शव जमीन पर पड़ा मिला. मृतका के परिजनों ने महिला के ससुराल पक्ष पर जहर देकर पानी के कुंड में डुबोकर मारने का आरोप लगाया है.

मृतका के भाई सुनील ने बताया कि उसकी दोनों बहनों की शादी जमाल गांव में हुई है. उसकी बड़ी बहन और उसके जीजा में मनमुटाव रहता था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन भी उसकी बहन और जीजा में मनमुटाव बना रहा. इसी कड़ी में बीते दिन जब वो रक्षाबंधन के अवसर पर बहन से राखी बंधवाने गया तब उसे पता चला कि उसकी बहन की मौत हो गई है.

वहीं थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल लाया गया है. मृतका के भाई और छोटी बहन की शिकायत के बयान के आधार पर तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details