हरियाणा

haryana

By

Published : Feb 17, 2020, 10:42 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:58 AM IST

ETV Bharat / state

सिरसा: नशे की लत में फंसे कैदी की मौत, जेल प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

सिरसा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था, जो खुद भी नशे का आदी था. सिरसा जेल में उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कैदी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

Death of a drug addict in sirsa
Death of a drug addict in sirsa

सिरसा: जिला कारागार में कैदी की मौत का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया गया है कि मुल्तानी कॉलोनी निवासी अरुण कुमार नशे करता था और काफी दिनों से हेरोइन का नशा कर रहा था.

नशे के कारण हुई कैदी की मौत

पुलिस ने उसे दो दिन पहले तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अरुण को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि नशा नहीं मिलने के कारण उसकी तबियत बिगड़ गई. इलाज के लिए उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

नशे की लत में फंसे कैदी की मौत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-नूंह की नहरों में नहीं पानी की एक भी बूंद, बर्बाद होने की कगार पर किसानों का 'सोना'

हालांकि, परिजनों ने युवक की मौत के लिए पुलिस और जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जेल में अगर उसे सही तरीके से इलाज मिलता तो उसकी मौत नहीं होती, लेकिन जेल प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि जिला जेल प्रशासन ने कैदी अरुण कुमार को नागरिक अस्पताल में रेफर किया था. हालत ठीक नहीं मिलने के चलते उसे अग्रोहा रेफर किया गया. बाद में जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम भी किया गया जिसमें यही सामने आया कि अधिक नशा करने की वजह से उसकी मौत हुई है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details