सिरसाः रानियां में लुटेरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. यहां लूट और चोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं.
आम होती जा रही है लूट की वारदात
कुछ दिन पहले लुटेरों ने एक बुजुर्ग से 16000 रूपए छीने थे तो वहीं 29 अगस्त की रात को करीब 9 बजे ढुढियांवाली के पेट्रोल पंप पर पिस्तौल की नोंक पर बदमाशों ने 20 हजार रुपए लूटने की घटना को अंजाम दे दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.
बाइक पर आए और बंदूक की नोंक पर लूट की
पेट्रोल पंप के कारिंदे ने बताया कि 3 बदमाश बाइक पर आए और उनसे जितने भी पैसे हैं देने की बात कहे और पैसे लेकर फरार हो गए. कर्मचारी का कहना है कि उनके पास उस वक्त लगभग 20 हजार रुपए थे जिन्हें लेकर लुटेरे फरार हो गए. कुछ दूरी पर जा कर लुटेरों ने एक फायर भी किया था.
पुलिस की लापरवाही से बढ़ती जा रही हैं ऐसी वारदातें
ऐसी घटनाओं में लगातार इजाफे को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों भी गांव ढुढियांवाली में लगभग 50 चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. ऐसे में लोग काफी सहमे हुए हैं.
पेट्रोल पंप पर 20 हजार रु. की लूट, क्लिक कर देखें वीडियो नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोग करते हैं लूट
ग्रामीणों का कहना है कि नशे की चपेट में आने वाले युवा इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. लोगों ने नशीले पदार्थ बेचने और खरीदने वालों के नाम तक पुलिस को दे दिए. लेकिन पुलिस उनको पकड़ नहीं रही है. लोगों ने कहा कि वे आने वाले दिनों में आस-पास की ग्राम पंचायतों की सहयोग से एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
पुलिस की निष्क्रियता सामने आई
जब मीडियाकर्मियों ने पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो वे बात करने से बचते नजर आए और यह कह कर बच गए कि पुलिस पीआरओ ही अधिकृत है. वही इस मामले के बारे में जानकारी दे सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने पहले की ही तरह सीसीटीवी फुटेज कब्जे मे ले ली है और जांच कर रही है.