सिरसा: हर साल प्राइवेट स्कूलों को फीस में बढ़ोतरी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. आवेदन की अंतिम तारीख सरकार द्वारा 31 दिसम्बर तय की जाती है. वहीं इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्कूल पिछले कई समय से बंद रहे. जिस कारण इस वर्ष आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत में अब सरकारी स्कूलों को मिलेगी प्राइवेट स्कूलों की सुविधा, हरियाणा में 136 स्कूल होंगे CBSE
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की प्राइवेट स्कूलों के लिए सरकार की हिदायतें होती हैं की प्रतिवर्ष उन्हें 31 दिसम्बर को फॉर्म-6 भरना होता है जिसमे पिछले वर्ष उस स्कूल की कुल आय का लेखा जोखा होता है. उन्होंने बताया की इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है.
निजी स्कूलों ने फीस बढ़ाने के आवेदन की तारीख को 31 मार्च किया ये भी पढ़ें:करनाल: सैनिक स्कूल कुंजपुरा में 83 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स की टीम तैनात
आत्म प्रकाश नेहरा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार को प्राइवेट स्कूलो द्वारा फीस बढ़ाने की आवेदन तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च करना पड़ा. अब वे अपना ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन 31 मार्च तक कर सकते हैं.