सिरसा:शहर के रानियां रोड स्थित रविदास मंदिर में शनिवार को दलित समाज ने एक बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करनैल सिंह ने की. बैठक में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ विचार विमर्श किया गया. इस दौरान दलितों का एक सांझा मंच तैयार करने को लेकर भी सहमति जताई गई.
इस मौके पर मुरलीधर कटारिया ने कहा कि समाज उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ आवाज बनकर उठना होगा. विरोधियों को मिलकर सबक सिखाना जरूरी है. दलितों पर अत्याचार निरंतर बढ़ रहे हैं. जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक सांझा मंच बनाकर दलित समाज की लड़ाई लड़ी जाएगी.
वहीं दलित नेता विरेंद्र पहवाल उर्फ मोनू ने कहा कि बाबा साहब ने भी कहा था ,संघर्ष करो, शिक्षित रहो संगठित रहो. इसलिए अब दलित समाज संगठित होकर उनपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करेगा.
उन्होंने कहा कि अगली बैठक 25 अक्टूबर रविवार को वाल्मीकि आश्रम गौशाला मोहल्ला सिरसा में होगी. जिसमें दलित हितों को लेकर आगामी रणनीति बनेगी. इसी के साथ स्पष्ट तौर पर कहा गया कि जिस प्रकार हाथरस कांड हुआ और दलित बेटी के साथ इंसाफ नहीं हुआ. उसको लेकर दलित समाज में रोष है. अब दलित समाज एक है और एकजुटता के साथ दलित हितों की लड़ाई लड़ेगा.
ये भी पढ़ें:जींद में फेसबुक पर पुलिसकर्मी ने की दोस्ती, मिलने के बहाने होटल में किया दुष्कर्म