सिरसा: कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है. लगातार पुलिस लोगों से घर में रहने का आग्रह कर रही है. सिरसा के उपमंडल कालांवाली में पुलिस प्रशासन की टीम गांव दादू पहुंची. पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की. ये बात कुछ लोगों को समझ रास नहीं आई.
पुलिस पर हमला
इस दौरान गांव दादू में घर से बाहर खड़े करीब 20 लोगों ने गांव सिंघपुरा चौकी की पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले के बाद पुलिस प्रशासन के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां में भर्ती करया गया. घटना के सूचना मिलते ही कालांवाली के डीएसपी नर सिंह और कालांवाली थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने भारी पुलिस बल के साथ गांव दादू में घटनाक्रम का जायजा लिया और आरोपियों की जांच कर तलाश में जुट गई.
लोगों को समझाने गांव गई पुलिस पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घयल
घायल पुलिसकर्मी धर्मपाल ने बताया कि वे एसएसआई अमृतपाल और एक पुलिसकर्मी के साथ गांव दादू में आमजन को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील कर रहे थे. इस दौरान पुलिस टीम ने गांव में स्थित वाटर वर्क्स के पास कुछ लोग अपने घरों से बाहर खड़े थे, जिन्हें अपने घरो में जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:- बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रमोट होंगे पहली से आठवीं क्लास तक के छात्र: सीएम
उन लोगों ने पुलिस टीम पर लाठियों और डंडों आदि से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद एएसआई धर्मपाल और एएसआई अमृतपाल को काफी चोटें आई हैं. जिन्हें ओढ़ां के सीएचसी में भर्ती करया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में सूचना दे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने करीब 13 लोगों पर नाम सहित और कई अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.