सिरसा:जिले की अनाज मंडियों में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते खरीद बंद कर दी गई थी. लेकिन अब जिले की मंडियों में फिर से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. बता दें कि सुबह से किसान गेहूं की फसल लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय में पहुंचना शुरू हो गए. गेट पास कटने के बाद फसल संबंधित आढ़ती की दुकान पर पहुंचाई गई.
बता दें कि मंडी में वीडियोग्राफी के बाद गेहूं की ट्रॉली खाली करवाई जा रही हैं. बता दें कि किसानों ने खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे थे.किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन ने गेहूं की खरीद शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है.