सिरसा: सरकार के खिलाफ जारी लड़ाई में किसानों को अब दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. हरियाण-दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की बात जहां सरकार मानने को तैयार नहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसल खराब होना शुरू हो गई है. किसानों की गैर मौजूदगी में उनकी सरसों की फसल में फंगस लगनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से किसानों समस्याएं और बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें:गेहूं में लगने वाली पीला रतुआ बीमारी से सतर्क रहें किसान: कृषि विभाग
सिरसा में ईटीवी भारत की टीम ने कुछ किसानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर किसान सिंघु बॉर्डर पर बैठे है और ऐसे में उनकी फसल की देखभाल करने के लिए यहां कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि फसलों पर समय से स्प्रे नहीं होने की वजह से उसपर फंगस लग गई है. जिसकी वजह से सरसों की फसल की टहनियों पर एक सफेद रंग का पंजा बन जाता है और पतों के नीचे धब्बे से बन जाते हैं और फसल खराब हो जाती है.