हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों पर दोहरी मार, धरने पर बैठे धरतीपुत्रों की फसल हो रही खराब

धरने पर बैठे किसानों की फसल अब खराब होनी शुरू हो गई है. खेतों में खड़ी फसल की समय पर देखभाल नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से उसपर फंगस लगना शुरू हो गई है.

sirsa farmers crop spoiled
धरने पर बैठे किसानों की फसल हो रही खराब

By

Published : Feb 21, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 1:16 PM IST

सिरसा: सरकार के खिलाफ जारी लड़ाई में किसानों को अब दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. हरियाण-दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों की बात जहां सरकार मानने को तैयार नहीं हैं तो वहीं दूसरी तरफ खेतों में खड़ी फसल खराब होना शुरू हो गई है. किसानों की गैर मौजूदगी में उनकी सरसों की फसल में फंगस लगनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से किसानों समस्याएं और बढ़ने वाली है.

ये भी पढ़ें:गेहूं में लगने वाली पीला रतुआ बीमारी से सतर्क रहें किसान: कृषि विभाग

सिरसा में ईटीवी भारत की टीम ने कुछ किसानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर किसान सिंघु बॉर्डर पर बैठे है और ऐसे में उनकी फसल की देखभाल करने के लिए यहां कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि फसलों पर समय से स्प्रे नहीं होने की वजह से उसपर फंगस लग गई है. जिसकी वजह से सरसों की फसल की टहनियों पर एक सफेद रंग का पंजा बन जाता है और पतों के नीचे धब्बे से बन जाते हैं और फसल खराब हो जाती है.

सिरसा में किसानों पर दोहरी मार

ये भी पढ़ें:सरकार की एक ही नीति है, फूट डालो और राज करो: गुरनाम चढूनी

किसान ने बताया की ये फंगस जमीन से ही पैदा होती है और फसल की अच्छे से देखभाल न होने की वजह से वो खराब हो जाती है. किसानों ने कहा कि अगर समय रहते फसलों को संभाला नहीं गया तो उनकी सारी महनत मिट्टी में मिल जाएगी. किसानों ने कहा कि अभी 5 से 7 प्रतिशत फसल खराब हुई है लेकिन आगे और भी फसल खराब होने की आशंका है क्योंकि किसान धरने पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:गोहाना: दीनबंधु छोटूराम विचार समिति ने कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली पद यात्रा

इन किसानों का कहना है कि अगर सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगे मानले और कृषि कानून रद्द करे दें तो वो अपने घर लौटकर फसल की देखभाल कर सकेंगे और अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो उनकी मुसबतें बढ़ती ही चली जांएगी.

Last Updated : Feb 21, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details