सिरसा:जिले में श्री श्याम गौरक्षा दल मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले 4 सालों से गौ उपचार केंद्र चलाया जा रहा है. गौ उपचार केंद्र में मौजूदा समय में 450 से अधिक गाय हैं, जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है. इस ट्रस्ट के प्रधान कपिल सोनी बताते हैं कि गायों की सेवा और इलाज करने का फैसला उनके लिए इतना आसान नहीं था, लेकिन आज वो गायों की सेवा करके बहुत खुश हैं.
...तो ऐसे शुरू हुआ कपिल का ये सफर
संस्था के प्रधान कपिल सोनी ने बताया की गाय उपचार केंद्र खोलने का निर्णय हमारे दिमाग में इस तरह आया कि मैं एक दिन क्रिकेट खेल रहा थे. उसके बाद मैं ओर मेरा दोस्त गांव ख्वाजा-खेड़ा की ओर चले गए, तो हमें रस्ते में एक गाय का बछड़ा मिला जो काफी बीमार था और दर्द से तड़प रहा था.
कपील ने बताया की मुझे ये सब अच्छा नहीं लग रहा था. मेरे दोस्त ने दवाई लाने को बोला तो मैंने मना कर दिया. दोबारा बोलने पर में दवाई लेकर आया. जैसे ही मेरे दोस्त ने बछड़े पर दवाई लगाई तो कुछ ही देर में वो ठीक हो गया. दोस्त ने मुझे बताया की ये बोल नहीं सकते लेकिन हमें इनका दर्द समझना चाहिए. उस दिन से मैने सोचा लिया की मैं गाय की सेवा करूंगा.