सिरसा: बरनाला रोड स्थित ईरा कॉलोनी में एक पति-पत्नी ने फंदा लगाकर जीवनलीलाएं समाप्त (Couple commits suicide in Sirsa) कर ली. घटना की सचूना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच के अनुसार दोनों ने रात करीब 9 बजे खुदकुशी की. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
13 महीने पहले हुई थी शादी:मृतक पति की पहचान सोनू, जबकि पत्नी की पहचान यशोदा के रूप में हुई है. सोनू की शादी 13 महीने पहले यशोदा से हुई थी. सोनू के साथ काम करवाने मजदूर बताते हैं कि सोनू और यशोदा के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं था, लेकिन इस कदम की वजह घरेलू क्लेश बताई जा रही है. घरेलू क्लेश के चलते पति-पत्नी दोनों ही तनाव में चल रहे थे, जिसके चलते दोनों ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.
पति-पत्नी दोनों करते थे मजदूरी:मृतक सोनू और यशोदा दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और ईरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करते थे. सोनू ने सुसाइड से पहले अपने सुसर अमान को फोन कर कहा था कि मेरे पैर के अंगूठे में दिक्कत है, टांके लगे हैं, मुझे जूती खरीदनी है. उसने ससुर से छुट्टी लेने की भी बात कही थी, लेकिन ससुर ने कहा कि काम पर आए हुए अभी दो-तीन दिन हुए हैं अभी छुट्टी मत लो.