सिरसा: कोरोना वायरस के कारण हरियाणा में मुर्गी कारोबारियों को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. मुर्गों की बिकवाली में 8 गुणा जबकि दाम में 5 गुणा तक की गिरावट दर्ज की गई है. इस समय हरियाणा में करीब 10,000 मुर्गी फार्म हैं, जिनमें सालाना 10 करोड़ रुपयों से अधिक मुर्गी पालन का कारोबार होता है.
कारोबारियों को हो रहा नुकसान
पोल्ट्री फार्म के मालिक मोहन लाल का कहना है कि करोना वायरस के डर के चलते उन्हें 17 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है, पहले मुर्गा 80 से 85 रुपये के करीब बिक रहा था, लेकिन अब 20 से 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. छोटे दुकानदारों का कहना है की मार्किट में डिमांड नहीं है. इसलिए पुराना माल अभी तक पड़ा है, माल खराब न हो इसके चलते सस्ते भाव में बेचना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि पिछले करीब एक महीने से हमें नुकसान झेलना पड़ रहा है. अगर ऐसा ही हाल रहा तो पोल्ट्री फार्मिंग खत्म हो जाएगी. मोहन लाल ने बताया कि पोल्ट्री फार्मिंग के काम करने वाली लेबर को भी आने वाले दिनों में समस्या हो सकती है. मोहन लाल कहते है की मैं लोगों से कहता हूं कि इससे कोई नुकसान नहीं होने वाला मुर्गा खाने से कोरोना वायरस नहीं आता है.
मजदूरों को रोजगार जाने का डर