हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: कोरोना के कारण 50 फीसदी गिरी राखियों की सेल, बाजारों से भीड़ गायब - सिरसा रक्षाबंधन त्योहार

कोरोना वायरस महामारी का असर अब रक्षाबंधन के त्योहार पर भी दिख रहा है. कोरोना के कारण सिरसा के बाजारों में भीड़ नहीं है.

corona virus effect on raksha bandhan festival in sirsa
corona virus effect on raksha bandhan festival in sirsa

By

Published : Aug 1, 2020, 3:41 PM IST

सिरसा: कोरोना महामारी का असर अब रक्षाबंधन के त्योहार पर भी पड़ रहा है. सिरसा के बाजारों में कोरोना वायरस के चलते भीड़ नहीं है. जो बजार रक्षाबंधन के त्योहार में गुलजार रहा करते थे. लेकिन इस बार कोरोना के कारण वहां सन्नाटा पसरा है. बाजारों में राखियों की स्टाल तो लगे हुए हैं लेकिन उस पर ग्राहक नजर नहीं आ रहे.

बजार में राखी खरीदने पहुंची महिला का कहना है कि कोरोना की वजह से लोगों में डर है लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार महिलाए जरूर मनाएगी. लेकिन इस बार त्योहार एहतियात के साथ मनाया जाएगा.

कोरोना के कारण 50 फीसदी गिरी राखियों की सेल, देखें वीडियो

दुकानदारों का भी कहना है कि कोरोना की वजह से पिछले साल के मुकाबले दुकानदारी 50 फीसदी तक काम है फिर भी जो ग्राहक आ रहे हैं कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं दुकानदार ने बताया कि इस बार बाजार में एक भी चाइनीज रखी नहीं है.

आपको बात दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 34965 पर पहुंच गई है. 28227 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रेदश में कोरोना के एक्टिव मरीज 6317 हैं. अब तक 421 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुक्रवार को मिले 711 नए मरीज, रिकवरी रेट 80% पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details