हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: वैक्सीनेशन अभियान के तहत रेलवे अस्पताल में किया गया कोरोना का टीकाकरण

जिले में पिछले कई दिनों से करोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. पिछले एक हफ्ता में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Corona vaccination done sirsa
Corona vaccination done sirsa

By

Published : Apr 5, 2021, 9:36 PM IST

सिरसा: जिले में पिछले कई दिनों से करोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. पिछले एक हफ्ता में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. जिसके तहत सिरसा की रेलवे कॉलोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेलवे कर्मचारियों और आमजनों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक के बदल गए हैं नियम, यहां जानिए कोरोना की नई गाइडलाइंस

सिरसा की रेलवे कॉलोनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ कुलदीप शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत रेलवे कर्मचारी और आमजनों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक 30 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि 45 से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है और कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.

सिरसा: वैक्सीनेशन अभियान के तहत रेलवे अस्पताल में किया गया कोरोना का टीकाकरण

डॉ कुलदीप शर्मा ने बताया की लोगों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है. साथ ही उन्होंने आमजन से अपील भी की के सभी को कोरोना का टीकाकरण करना चाहिए और साथ ही कोरोना की सभी गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना 2 गज की दूरी बनाए रखना इन सभी की पालना करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:सिरसा में बिना मास्क वालों का काटा गया 500-500 रुपये का चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details