सिरसा:हरिद्वार से लौटकर खांसी-जुकाम से पीड़ित युवक की 17 तारीख की सुबह मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के दौर पर उसके ब्लेड सैंपल की कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू की जांच के लिए लेब में भेजे लेकिन रिपोर्ट न आने के कारण दिन भर प्रशासन में हड़कंप रहा. देर शाम को जब उसकी रिपोर्ट आई तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली. जांच में मरने वाले युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव
आपको बता दें कि युवक हरिद्वार से आया और सोमवार शाम को उसकी तबीयत खराब हो गई. खासी जुकाम से पीड़ित युवक की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे पहले शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया और फिर उसे सिविल अस्पताल भेज दिया गया. सिविल अस्पताल पहुंचने पर उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया. युवक को कोरोना आशंकित मानते हुए डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. इलाज के दौरान युवक की मंगलवार सुबह मौत हो गई. जिसके बाद दिनभर अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ में हड़कंप रहा. देर शाम को जब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.