हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने भर्ती होने से पहले नाई से कटाए थे बाल

सिरसा की शिव नगर में जो कोरोना का मरीज मिला था. उसने अस्पताल में भर्ती होने से पहले नाई से बाल कटाए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम नाई और उसने जिस-जिस के बाल काटे, उन सभी को ट्रेस कर उनकी जांच कर रही है.

corona positive patients in sirsa had their hair cut by barber before corona sampling
corona positive patients in sirsa had their hair cut by barber before corona sampling

By

Published : May 13, 2020, 10:47 PM IST

सिरसा:शिव नगर में पिछले दिनों मिले कोरोना पॉजिटिव ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने से पहले एक नाई से अपने बाल कटवाए थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने बाल काटने वाले नाई और उसके संपर्क में आगे आए लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे हैं. नाई ने अपने संपर्क में आने वाले कई लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को दे दी है. जिसमें सर्वे कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक कुछ लोगों ढूंढ लिया है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों की स्क्रीनिंग कर सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. इसके साथ ही अभी 8 और लोगों की तलाश जारी है. राहत की बात ये है कि पॉजिटिव पाए गए युवक के पांच परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

सिरसा में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने भर्ती होने से पहले नाई से कटाए थे बाल

इस मामले में सिरसा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए पवन ने नाई से बाल कटवाए थे, जिसके बाद उसने अन्य लोगों के भी बाल काटे हैं. अभी तक टीम ने उसके संपर्क में आए कई लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

अभी तक बाहर से 1424 लोगों को ट्रेस किया गया है. जिसमें 981 लोगों के सैंपल लेकर भेजे गए थे. जिनमें 857 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 107 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अभी तक कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 4 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details