हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA EFFECT: सिरसा में महिला महाविद्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव - कोरोना वायरस समाचार सिरसा

कोरोना के खतरे को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है और बचाव के उपाय किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में सिरसा में महिला महाविद्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

women's college Sirsa
women's college Sirsa

By

Published : Mar 19, 2020, 1:59 AM IST

सिरसाः कोरोना वायरस के खतरे को मद्देनजर रखते हुए राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा में महाविद्यालय भवन को सैनिटाइज करने का अभियान चलाया गया. जिसमें महाविद्यालय कार्यालय सहित विभिन्न विभागों को सैनिटाइज किया गया. इसके साथ-साथ रेलिंग, दरवाजे और खिड़कियों सहित सूचना पट्ट और भवन के मुख्य द्वार पर बने टॉयलेट्स और सिक्योरिटी गार्ड रूम में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

महाविद्यालय के मुख्य पर धुलवाया जा रहा हाथ

महिला महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. केके डूडी ने बताया कि महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ही वासवेशन पर साबुन रखवा दी गई है और प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम रजिस्टर में दर्ज करने के बाद उसको हाथ धुलवाने के बाद ही महाविद्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है. ताकि एक दूसरे के संपर्क में आने पर वायरस के प्रति सावधानी बरती जा सके.

CORONA EFFECT: सिरसा में महिला महाविद्यालय में सैनिटाइजर का छिड़काव

अधिकारियों-कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश

इसके साथ ही महाविद्यालय में गाय के गोबर से बने हवन कुंड में प्रतिदिन हवन के लिए भी प्रबंध किया गया है. ताकि इस हवन की सामग्री के जलने से किसी भी प्रकार के वायरस को समाप्त किया जा सके. वहीं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखें और नियमित रूप से साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें.

ये भी पढेंः-सिरसा में युवक की मौत, कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details