हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: सिरसा में क्रिसमस पर नहीं किया जाएगा किसी कार्यक्रम का आयोजन - क्रिसमस त्योहार कोरोना काल सिरसा

सिरसा में कोरोना को देखते हुए इस बार क्रिसमस के मौके पर कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. साथ ही श्रद्धालुओं से मास्क पहनकर ही चर्च में आने की अपील की गई है.

corona effect on christmas in sirsa
क्रिसमस पर कोरोना प्रभाव सिरसा

By

Published : Dec 23, 2020, 5:39 PM IST

सिरसा:कोरोना महामारी से ना सिर्फ व्यापार और उद्योग धंधे चौपट हुए हैं. बल्कि त्योहार व पर्व भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सिरसा में पहले जहां हर क्रिसमस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे. शोभा यात्रा निकाली जाती थी. वहीं इस बार कोरोना को देखते हुए क्रिसमस पूरी सादगी के साथ मनाई जाएगी.

नहीं होगी कोई मुख्य गतिविधि

चर्च के पादरी कमल पॉल ने कहा कि इस बार कोरोना को देखते हुए इस बार क्रिसमस के मौके पर कोई मुख्य गतिविधि का आयोजन नहीं किया जाएगा. सिर्फ प्रार्थना की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो काफी संख्या में लोग एक दूसरे के संपर्क में आएंगे. जिससे कोरोना फैलने का डर रहेगा. इसी को देखते हुए इस बार कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

सिरसा में क्रिसमस के मौके पर नहीं किया जाएगा किसी कार्यक्रम का आयोजन

लोगों से 'सोशल डिस्टेंस' के पालन की अपील

पादरी कमल पॉल ने लोगों से क्रसमस के मौके पर भीड़भाड़ नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग भीड़भाड़ करने से बचें. ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार क्रिसमस के मौके पर भीड़ को इग्नोर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पलवल: एनएच-19 पर किसानों का धरना 21वें दिन भी जारी

पादरी ने लोगों से अपील की है कि सभी श्रद्धालु कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर ही चर्च में प्रवेश करें.

  • बिना मास्क में चर्च में एंट्री नहीं
  • साथ में हैंड सैनिटाइजर रखा जरूरी
  • सोशल डिस्टेंसिंग को मैंटेन करना जरूरी
  • किसी बड़े कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन
  • चर्च में सिर्फ प्रार्थना की जाएगी
  • सादगी के साथ मनाया जाएगा क्रिसमस का त्योहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details