सिरसा:कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन(farmers protest) निरंतर जारी है. किसानों द्वारा पिछले लंबे समय से दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर पक्के मोर्चे लगा रखे हैं. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सिरसा के हिसार रोड पर भावदीन टोल प्लाजा से किसान दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं.
बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर की ओर रवाना हुए हैं. किसानों ने बताया कि 1500 गाड़ियों का हमारा टारगेट है. लेकिन मौसम में खराबी होने की वजह से गाड़ियों का काफिला थोड़ा लेट आ रहा है. किसानों का कहना है कि बीती रात तेज आंधी और बारिश आने से पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं. जिस वजह से थोड़ी देरी हो रही है. किसानों ने बताया कि करीब 1500 गाड़ियों का काफिला दिल्ली की ओर रवाना होगा.