सिरसा: शहर में गलियों के टेंडर प्रक्रिया में हुई धांधली के विरोध में नगर परिषद सिरसा में ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया. ठेकेदार सुबह नगर परिषद पहुंचे और दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ठेकेदारों को समझाया.
पुलिस कर्मचारियों ने ठेकेदार से कहा कि नगर परिषद सिरसा में धरना देना उचित नहीं है. इस पर ठेकेदार मान गए और वो बाहर धरने ओर बैठ गए. ठेकेदार राजेन्द्र पाल जिंदल ने बताया 124 गलियों के जो टेंडर हुए थे. कमेटी ने कुछ ठेकेदारों के साथ मिलकर धांधलीबाजी की है.