सिरसा: सैलेरी नहीं मिलने पर आक्रोशित अनुबंधित कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल सिरसा में दो घंटों तक प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कर्मचारियों को एकत्रित होता देख सीएमओ सिरसा डॉ. मनीष बांसल (CMO Sirsa Dr Manish Bansal) भी हरकत में आए. उन्होंने कर्मचारियों की यूनियन के प्रधान और अन्य पदाधिकारियों से बैठकर बातचीत की और उनकी मांगें पूरी करने में आ रही समस्या से अवगत करवाया.
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के उप प्रधान अमित कुमार ने कहा कि, 'हमें पिछले माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, इसलिए मजबूरन हम आज इकट्ठा हुए हैं.' उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित में आश्वासन दिया था कि स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर करना होगा. मौजूदा ठेकेदार अनुबंध कर्मचारियों को परेशान करता है. कभी पीएफ तो कभी सैलरी रोक देता है.