हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण- डीसी - सिरसा मेडिकल कॉलेज निर्माण

सिरसा में मेडिकल कालेज निर्माण के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है उपायुक्त प्रदीप कुमार, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और मेडिकल एज्यूकेशन रिसर्च के अधिकारियों की बैठक हुई बैठक में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लए 21 एकड़ भूमि का चयन किया गया.

sirsa medical college construction
sirsa medical college construction

By

Published : Dec 17, 2020, 10:13 PM IST

सिरसा: मेडिकल कॉलेज का वर्षों पूराना सपन शीघ्र ही पूरा होगा. मेडिकल कालेज निर्माण के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है. आज कॉटन रिसर्च सेंटर में उपायुक्त प्रदीप कुमार, हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और मेडिकल एज्यूकेशन रिसर्च के अधिकारियों की बैठक हुई.

बैठक में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लए 21 एकड़ भूमि का चयन किया गया. उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने चयनित भूमि का मौका-मुआयना किया. उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा प्रदेश के अंतिम छोर पर पड़ता है. यहां से अक्सर मरीजों को अग्रोहा और रोहतक रैफर किया जाता है. इस मेडिकल कालेज के बनने के बाद गंभीर मरीजों को भी सिरसा में उपचार मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना पीड़ित अनिल विज की तबीयत में सुधार, गुरुग्राम के मेदांता में जारी है इलाज

उन्होंने कहा कि भूमि का चयन कर लिया गया है. अब शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. निश्चित समयावधि में निर्माण पूरा करवाया जाएगा. ताकि शीघ्र ही लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं मिल सकें. चयनित भूमि सिरसा के मिनी बाईपास पर चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी के सामने हैं. यह भूमि हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details