सिरसा: आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. सिरसा के कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 136 वां स्थापना दिवस मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिरसा के गोल डिग्गी चौक से कांग्रेस भवन तक कांग्रेस के झंडे लेकर तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए ओर समस्त देशवासियों को कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने बताया कि आज कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया है. केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार से आज प्रत्येक वर्ग परेशान है. जिनकी वजह से किसान भाई आज ठिठुरती ठंड में अपने हकों के लिए दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं.
सिरसा में सादगी से मनाया गया कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस कांग्रेस नेता नवीन ने कहा कि आज हमने शांतिपूर्वक ढंग से स्थापना दिवस इसलिए मनाया है क्योंकि हमारे देश के किसान आज जो ठिठुरती ठंड में आत्महत्या कर रहा है उनके लिए आज हमने सादगीपूर्ण ढंग से स्थापना दिवस को मना रहे हैं. इस दौरान न तो कोई मिठाई बांटी गई और ना ही किसी प्रकार की खुशी मनाई गई. ये सब किसानों को देखते हुए किया गया.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस से राहुल-सोनिया नदारद, एंटोनी ने फहराया झंडा
बता दें कि इसके संस्थापक महासचिव ए ओ ह्यूम थे. जिन्होंने कोलकाता के व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष नियुक्त किया था. अपने शुरुआती दिनों में कांग्रेस का दृष्टिकोण एक कुलीन वर्ग की संस्था का था. इसके शुरुआती सदस्य मुख्य रूप से बॉम्बे और मद्रास प्रेसीडेंसी से लिए गये थे. कांग्रेस में स्वराज का लक्ष्य सबसे पहले बाल गंगाधर तिलक ने अपनाया था.