सिरसा:प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस ने आज हल्ला बोला है. कांग्रेस ने सिरसा के शहीद भगत सिंह चौक में प्याज की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता होशियार एल शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बाकायदा प्याज की माला पहन कर रोष जताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर महंगाई रोकने में विफल होने का भी आरोप लगाया.
केंद्र सरकार से प्रदर्शनकारियों ने मांगा इस्तीफा
प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर महंगाई के सामने हथियार डाल देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सरकार निकम्मी है और इसे इस्तीफा दे देनी चाहीए.
प्याज की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने सिरसा में किया प्रदर्शन इसे भी पढ़ें: मंत्रियों के महंगाई भत्ते पर खट्टर सरकार के साथ दिखे कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मी और कांग्रेसी नेता संगीत कुमार ने कहा कि आज प्याज की कीमतें 80 से 100 तक हो चुकी है. जो ना केवल गरीब व्यक्ति की पहुंच से बाहर है बल्की अमीर व्यक्ति भी इसे नहीं खरीद सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जब जब केंद्र में आती है प्याज महंगी हो ही जाती है. उन्होंने केंद्र सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शीघ्र ही प्याज का दाम कम करे नहीं तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार है.
खाद्य मंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेसी नेता संगीत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के खाद्य मंत्री राम विलास पासवान कह रहे हैं कि वो प्याज की बढ़ती कीमतों पर कंट्रोल नहीं कर सकते. अगर ऐसा है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहीए. ताकि जो कोई भी सक्षम हो उसे सराकार चलाने का मौका मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही महंगाई पर काबू नहीं करती है तो वह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा.