हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, लघु सचिवालय का किया घेराव - कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने सिरसा लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने सरपंचों के समर्थन और गैस के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 4:50 PM IST

सिरसा: शुक्रवार को सरपंचों के समर्थन और गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस नेता सिरसा के बरनाला रोड से विरोध प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. सरकारी नीतियों का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने लघु सचिवालय के बाहर घेराव किया. सिरसा लघु सचिवालय के अंदर कांग्रे नेताओं ने प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

कांग्रेस नेताओं ने भरसक प्रयास किया कि वह लघु सचिवालय के अंदर पहुंच जाएं, लेकिन पुलिस की बढ़ती सतर्कता ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके बाद आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने सचिवालय गेट के बाहर ही प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. प्रदर्शन में कांग्रेस के र्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, विधायक शीशपाल केहरवाला, सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल समेत के कई कांग्रेसी नेता विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे.

विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हर वर्ग दुखी है. प्रदेश में सरपंच सड़कों पर नजर आ रहे हैं. सरपंच भी अपनी मांगों को लेकर सीएम मनोहर से मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जाता है. यही नहीं चंडीगढ़ बॉर्डर पर उन्हें रोक दिया गया. सरपंचों पर लाठीचार्ज किया गया, जोकि बहुत ही निंदनीय है.

यह भी पढ़ें-सरपंचों पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल उचित नहीं, दोनों पक्षों को संयम बरना चाहिए- कृषि मंत्री

महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि महंगाई चरम पर है लेकिन सरकार इस पर बात नहीं करना चाहती है. जनता को राहत देने के बजाय सरकार उन्हें परेशान कर रही है. नेताओं ने कहा कि सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई. वहीं युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा ने कहा कि सरपंचों पर पंचकूला में लाठीचार्ज किया गया, इससे सरकार का तानाशाही रवैया झलकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details