सिरसा: गुरुवार को प्रदेशभर में कांग्रेस की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी और जेजेपी की सरकार में हरियाणा में भ्रष्टाचार और घोटाले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर भी कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस की ओर से हरियाणा के राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें लॉकडाउन के दौरान हुए घोटालों की निष्पक्ष जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराए जाने की मांग की गई.
सिरसा में कांग्रेस का प्रदर्शन, BJP-JJP को बताया घोटालों की सरकार इस दौरान कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि मौजूदा जेजेपी और बीजेपी सरकार घोटालों की सरकार है और इस सरकार में एक के बाद घोटाला हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ भी धोखा किया है. किसानों की बीमा की राशि तो काट ली गई, लेकिन बीमा कंपनी में राशि जमा नहीं कराई गई.
ये भी पढ़िए:शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
केहरवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से किए जा रहे सभी घोटालों का विरोध करती है और ये मांग करती है कि सभी घोटालों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए, क्योंकि पार्टी को सरकार की किसी भी जांच कमेटी पर विश्वास नहीं है.