सिरसा: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध कांग्रेस ने शहर भर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कर्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता ऊंट गाड़ी में सवार होकर सचिवालय पहुंचे.
सिरसा में महंगे पेट्रोल-डीजल का विरोध, ऊंट गाड़ी में सवार हुई कांगेस - ऊंट गाड़ी में सवार होकर सरकार का विरोध करते कांग्रेसी
पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर भर में रोष प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता ऊंटगाड़ी में सवार होकर सचिवालय पहुंचे.
ऊंट गाड़ी में सवार होकर सरकार का विरोध करते कांग्रेसी
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार चुनाव से पहले लोगों को राहत की बात कह रही थी लेकिन चुनाव के ठीक बाद सरकार ने आम लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. सब चीजें महंगी हो रही हैं, इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है.
Last Updated : Jul 9, 2019, 6:16 PM IST