ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रणजीत सिंह ने फिर अलापा महागठबंधन का राग, बोले- जेजेपी और इनेलो से हो गई बात - congress leader ranjit singh

हरियाणा में महागठबंधन के सवाल पर भले ही विपक्षी खुलकर नहीं बोल रहे हों, लेकिन हर कोई इससे किनारा भी नहीं कर रहा है.

रणजीत सिंह, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 2:30 PM IST

सिरसा: रानियां से कांग्रेस नेता रणजीत सिंह अपने महागठबंधन वाले बयान पर कायम हैं. रणजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने सिर्फ वही कहा जो आम जनता चाहती है. इस बारे में उनकी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और इनेलो के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा से भी बातचीत हो चुकी है.

हरियाणा में महागठबंधन पर बोले रणजीत सिंह

'2 घंटे निशान सिंह से हो चुकी है बात'
दरअसल रणजीत सिंह ने कहा था कि महागठबंधन के लिए उनकी जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह से बातचीत हुई थी. रणजीत सिंह के इस बयान को दुष्यंत ने सिरे से नकार दिया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत सिंह ने कहा कि दुष्यंत अभी बच्चे हैं और वो बच्चों की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. रणजीत ने कहा कि निशान सिंह उनसे पास 2 घंटे बैठकर जा चुके हैं.

ये भी पढ़े: CM बनने के सवाल पर फिर छलका बीरेंद्र सिंह का दर्द, बोले- आसान नहीं है सीएम बनना

अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा भी हैं तैयार !
रणजीत सिंह ने ये भी कहा कि अभय चौटाला के फार्म हाउस पर जब उन्होंने महागठबंधन की बात कही थी तो उस वक्त वहां अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा दोनों मौजूद थे और दोनों ने ही महागठबंधन पर हामी भरी थी.

महागठबंधन में है दम...या है शिगूफा !
हरियाणा में महागठबंधन के सवाल पर भले ही विपक्षी खुलकर नहीं बोल रहे हों, लेकिन अगर कांग्रेस नेता रणजीत सिंह की बात पर विश्वास किया जाए तो जेजेपी और इनेलो दोनों ही महागठबंधन के लिए तैयार हैं.

अब सवाल ये है कि क्या हरियाणा में बीजेपी का विजयी रथ रोकने के लिए सभी विरोधी एक होकर महागठबंधन करते हैं या फिर नहीं? अगर करते हैं तो इस महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? वो कौन सी पार्टी होती जो महागठबंधन की ओर सबसे पहले कदम बढ़ाएगी?

Last Updated : Aug 3, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details