सिरसा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा (Congress leader Hoshiyari Lal Sharma Death) ने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे उनकी अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई. आपको बता दें कि पंडित होशियारी लाल शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत कांग्रेस पार्टी से ही की थी.
महज 22 साल की उम्र से ही पंडित होशियारी लाल शर्मा कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे. तब से लेकर अंतिम सांस तक वो कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत कार्यकर्ता बनकर उभरे थे. धीरे-धीरे उनके साथ उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गया. वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस के प्रत्याशी बनकर उतरे थे. कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा शुरू से ही जन-जन की आवाज को उठाते आए थे.