हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, 75 वर्ष की उम्र में हुआ निधन - सिरसा कांग्रेस होशियारी लाल शर्मा निधन

हरियाणा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा की 75 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई. शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Congress leader Hoshiyari Lal Sharma death
कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, 75 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

By

Published : Aug 20, 2021, 9:52 PM IST

सिरसा: वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा (Congress leader Hoshiyari Lal Sharma Death) ने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे उनकी अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई. आपको बता दें कि पंडित होशियारी लाल शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत कांग्रेस पार्टी से ही की थी.

महज 22 साल की उम्र से ही पंडित होशियारी लाल शर्मा कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे. तब से लेकर अंतिम सांस तक वो कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत कार्यकर्ता बनकर उभरे थे. धीरे-धीरे उनके साथ उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गया. वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस के प्रत्याशी बनकर उतरे थे. कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा शुरू से ही जन-जन की आवाज को उठाते आए थे.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

चाहे दिन हो या रात उन्होंने समय की परवाह न किए बिना आमजन की समस्याओं को उठाया है. कांग्रेस पार्टी चाहे सत्ता में रही हो या न रही हो, लेकिन इन्होंने हमेशा से कांग्रेस के एक मजबूत कार्यकर्ता और आमजन की समस्याओं के रूप में सेवा की है. लेकिन आज अचानक ह्रदय गति रुकने की वजह से अचानक उनकी मौत हो गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details