सिरसा: पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. मंलवार को भी करीब 47 पैसे पेट्रोल और 57 पैसे डीजल के दामों में वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी होने के बाद भी ग्राहकों को मंहगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ रहा है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है.
कांग्रेस ने की सरकार की घेराबंदी
हरियाणा के जिला सिरसा में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से नाराज कांग्रेस नेता ने लघु सचिवालय में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए दामों को तुरंत प्रभाव से कम करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने के बावजूद तेल के दाम घटाने के बजाए बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.