हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटी कांग्रेस, पवन बेनीवाल बोले- चाचा भरत सिंह भी जल्द ही करेंगे चुनाव प्रचार

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए कांग्रेस लगातार प्रचार में जुटी हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाज़ी नहीं है. भरत बेनीवाल भी जल्द ही उनके साथ प्रचार करते हुए नज़र आएंगे.

Congress is busy campaigning for the Ellenabad by-election
ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटी कांग्रेस

By

Published : Oct 14, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Oct 14, 2021, 11:09 AM IST

सिरसा:ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों द्वारा प्रचार का काम शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा एंव कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता ऐलनाबाद हल्के के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने ऐलनाबाद के गांव अमृतसर कलां सहित अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान कुमारी शैलजा ऐलनाबाद हल्के से मतदाताओं से मिली, वहीं बीजेपी व इनेलो को जमकर घेरा.


पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बताया कि आज ऐलनाबाद हल्के के मतदाताओं से मिले हैं, मतदाताओं का बहुत सहयोग मिला. सैलजा ने कहा कि वर्तमान सरकार से आज प्रत्येक वर्ग त्राहिमाम कर रहा है. किसान से लेकर मजदूर और कर्मचारी सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि आज प्रत्येक वर्ग का रुझान कांग्रेस की तरफ है.

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए प्रचार में जुटी कांग्रेस

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में मजदूर, कर्मचारी, युवा सभी को साथ लेकर चल रही है. इनेलो प्रत्याशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अकेले हैं, इतना ओवरकॉन्फिडेंट है तो क्या जरूरत थी लोगों का दोबारा इम्तिहान लेने की. उन्होंने बताया कि क्या जरूरत थी लोगों को चुनाव में धकेलने की. उन्होंने कहा कि अब मतदाताओं के पास बहुत बड़ा मौका है, लोग दोबारा से चयन करें और सही से चयन करें.



वहीं जब ऐलनाबाद प्रत्याशी पवन बेनीवाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि भरत सिंह बेनीवाल मेरे चाचा हैं, उन्हें मुझसे ओर पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. वे जल्द ही मेरे साथ कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करते दिखेंगे.



ये भी पढ़ें-हरियाणा में तीसरी बार मोदी के नाम पर सत्ता मिलने की कोई गारंटी नहीं- राव इंद्रजीत सिंह

Last Updated : Oct 14, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details