सिरसा:जहां एक तरफ किसानों के साथ-साथ प्रत्येक कर्मचारी, मजदूर वर्ग अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहा है. वहीं दूसरी ओर आज छात्र संगठन भी अपने ऑनलाइन एग्जाम को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. उसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी संगठन अपनी मांगों को लेकर हजारों छात्र और छात्राओं के साथ सड़कों पर उतरा.
छात्र नेशनल कॉलेज से एक रोष मार्च निकालते हुए चौ. देवी लाल विश्विद्यालय की तरफ रवाना हुए. रास्ते में आते भुमण शाह चौक पर बनी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला के आवास स्थान की ओर रवाना होने लगे.
ऑनलाइन एग्जाम की मांग लेकर सड़कों पर उतरे सैकड़ों कॉलेज छात्र, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-जरूरी खबर: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो हो जाएं सावधान, RTA करेगा कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने रास्ते को बैरिगेड्स लगाकर बंद कर रखा था. जिस कारण विद्यार्थियों ने वहीं धरना दे दिया. एक छात्र ने बताया कि हमारी परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से करवाई गई है. हमने 3 दिन पहले कुलपति को एक ज्ञापन दिया था, ताकि हमारी परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन हुई है तो एग्जाम भी ऑनलाइन माध्यम से होने चाहिए.
छात्र ने बताया कि अब 17 मार्च को हमारे एग्जाम की तिथि निश्चित हो गई है. पूरे हरियाणा में सभी यूनिवर्सिटी में एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से हुए हैं, लेकिन चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी ऑफलाइन माध्यम से एग्जाम करवा रही है. उन्होंने कहा कि जब हमारी तैयारी ऑनलाइन करवाई गई है तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं-मिताथल के ग्रामीणों का फैसला: गांव में कृषि कानून रद्द होने तक चुनावों पर रहेगा प्रतिबंध