हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मजदूरों पर ठंड की मार, पेट की आग के लिए भीगने को मजबूर सीवरमैन - हरियाणा में ठंड न्यूज

ठंड की मार सबसे ज्यादा गरीब मजदूरों पर पड़ रही है, उन्हें इस ठंड में केवल अलाव का ही सहारा है और हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी काम करना पड़ रहा है. ऐसे में सीवर सफाई का काम करने वाले मजदूरों के लिए ये ठंड किसी मुसीबत से कम नहीं लग रही है.

Cold  became trouble for workers
Cold became trouble for workers

By

Published : Dec 16, 2019, 3:28 PM IST

सिरसाःपहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखा जा सकता है. प्रदेश के सिरसा में पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. सिरसा में आज सुबह से ही शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है.

स्कूलों का समय बदला गया

शीत लहर के चलते सूर्य देवता का दर्शन भी नहीं हो रहा है और आम जन घरों में दुबके रह रहे हैं. विशेषकर स्कूली बच्चों को इस ठंड से ज्यादा परेशानियां आ रही है. हालांकि प्रशासन ने स्कूलों का समय 9:00 बजे निर्धारित कर दिया है.

मजदूरों पर ठंड की मार, पेट की आग के लिए भीगने को मजबूर सीवरमैन, देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः- नागरिकता संशोधन कानून पर हरियाणा में चढ़ा सियासी पारा

मजदूरों के लिए मुसीबत बनी ठंड

लेकिन इस ठंड की मार सबसे ज्यादा गरीब मजदूरों पर पड़ रही है, उन्हें इस ठंड में केवल अलाव का ही सहारा है और हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी उन्हें काम करना पड़ रहा है. ऐसे सीवर सफाई का काम करने वाले मजदूरों के लिए ये ठंड किसी मुसीबत से कम नहीं लग रही है.

भीगकर काम कर रहे सीवरमैन

सीवरमैन का काम करने वाले समीर और हीरा ने बताया कि बार-बार सीवर साफ करने के लिए उन्हें सीवर होल में उतरना पड़ता है और उसके बाद बीच-बीच में केवल अलाव से ही उन्हें अपने हाथ और खुद को गर्म कर फिर से काम करना पड़ता है. ऐसे में इस ठंड से उन्हें उसके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन मजदूरों ने बताया कि ठंड की मार गरीबों के लिए ज्यादा है, क्योंकि ऐसी ठंड में अगर वो काम नहीं करेंगे तो भूखे मरने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ेंः- FASTag लागू होने के पहले ही दिन खेड़की दौला टोल पर लंबा जाम, कई घंटे तक फंसी रही गाड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details