सिरसा: पिछले 2 सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से जहां आम जन पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं इस सर्दी से पशु भी अछूते नहीं हैं. ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से पशु भी बीमार पड़ रहे हैं.
ठंड में दुधारू पशुओं के देखरेख ज्यादा करनी पड़ती है. अगर उनकी सही देखभाल नहीं की गई तो उनकी मौत या फिर दूध देने की क्षमता कम हो सकती है. जिस वजह से सिरसा में पशुओं के बाड़े में 24 घंटे अलाव जलाया जा रहा है. जिससे पशुओं को ठंड से बचाया जा सके.
ठंड से पशुओं का भी हाल बेहाल
डेयरी संचालक राजू ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड से पशुओं को काफी दिक्कतें आ रही है. उन्होंने कहा कि पूरे दिन अलाव जलाया जाता है, फिर भी पशुओं को ठंड लगने का भय बना रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से पशुओं के दूध देने में भी कमी आई है. जो भैंस 15 किलो दूध देती थी वो अब 10 किलो दूध देने लगी है.