हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड की 'सर्दी'कल स्ट्राइक, इंसान के साथ जानवरों का भी हाल बेहाल - पशुओं पर ठंड की मार

हरियाणा में बेदर्द सर्दी का कहर जारी है. इंसान के साथ-साथ पशुओं पर भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. सिरसा में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आग का सहारा लिया जा रहा है.

Cold attack on animals in sirsa
हरियाणा में ठंड की 'सर्दी'कल स्ट्राइक

By

Published : Jan 1, 2020, 11:53 AM IST

सिरसा: पिछले 2 सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से जहां आम जन पर बुरा असर पड़ रहा है. वहीं इस सर्दी से पशु भी अछूते नहीं हैं. ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से पशु भी बीमार पड़ रहे हैं.

ठंड में दुधारू पशुओं के देखरेख ज्यादा करनी पड़ती है. अगर उनकी सही देखभाल नहीं की गई तो उनकी मौत या फिर दूध देने की क्षमता कम हो सकती है. जिस वजह से सिरसा में पशुओं के बाड़े में 24 घंटे अलाव जलाया जा रहा है. जिससे पशुओं को ठंड से बचाया जा सके.

सिरसा में ठंड का कहर

ठंड से पशुओं का भी हाल बेहाल
डेयरी संचालक राजू ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड से पशुओं को काफी दिक्कतें आ रही है. उन्होंने कहा कि पूरे दिन अलाव जलाया जाता है, फिर भी पशुओं को ठंड लगने का भय बना रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से पशुओं के दूध देने में भी कमी आई है. जो भैंस 15 किलो दूध देती थी वो अब 10 किलो दूध देने लगी है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में ठंड का कहर! सीएम सिटी करनाल में अलाव और चाय बने लोगों का सहारा

15 जनवरी तक हरियाणा में स्कूल बंद

बता दें कि हरियाणा में ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कड़ाके की सर्दी की वजह से प्रदेश सरकार ने स्कूलों में 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्‌टी रखने के आदेश जारी किए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1-2 जनवरी को बारिश के आसार हैं, जबकि कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details