हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड का औचक निरीक्षण - सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड औचक निरीक्षण

सिरसा के भी करीब 15 परीक्षा केंद्रों पर सीएम प्लांटिंग द्वारा इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया. विस्तार से पढ़ें-

cm flying squad raid for haryana education board exams
सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड का औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 17, 2020, 5:55 PM IST

सिरसा:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित करवाने के लिए सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है. आज प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई. इसी कड़ी में आज सिरसा के भी करीब 15 परीक्षा केंद्रों पर सीएम प्लांटिंग द्वारा इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया.

इस निरीक्षण के दौरान किसी भी सेंटर में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं मिली. आज से परीक्षा नियंत्रक सहित सदस्यों को भी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल नहीं ले जाने की पूरी तरह से पालना की गई. सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी के दौरान किसी भी सेंटर पर नकल का कोई मामला सामने नहीं आया.

सभी सेंटर्स पर पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.परीक्षार्थियों के आधार कार्ड व रोल नंबर देखकर और उनकी तलाशी लेकर पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया. महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं की जांच की गई.

खैरपुर स्कूल के परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र भादू ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र में सभी नियमों की पालना की जा रही है. किसी भी स्टाफ सदस्य कों सेंटर के भीतर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है. छात्रों को भी जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. छात्र-छात्राओं के साथ आने वाले परिजनों को स्कूल परिसर से दूर रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही आसपास की सभी फोटो स्टेट दुकानों को भी बंद करवाया गया है.

सीएम फ्लाइंग टीम के इंस्पेक्टर जोगिंदर सिंह ने बताया कि आज उन्होंने सिरसा के 15 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है. कहीं भी किसी तरह की कोई खामी नहीं पाई गई.

ये भी पढ़िए:CORONA से लड़ने के लिए कैथल में बनाए गए कई आइसोलेशन वार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details