सिरसा:दुग्ध डेयरी में साफ-सफाई नहीं होने और मिलावटी सामान तैयार किए जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार शाम को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिरसा में (cm flying raid in sirsa) हिसार रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में छापेमारी की. इस दौरान फूड सप्लाई ऑफिसर सुरेन्द्र पूनिया भी टीम के साथ थे. स्वामी डेयरी व सतगुरू डेयरी से दुग्ध उत्पादों के सैंपल लिए गए हैं.
स्वामी मिल्क डेयरी से चार सैंपल लिए गए हैं. इनमें मक्खन, दूध, घी व पनीर के सैंपल शामिल हैं. जबकि सतगुरू डेयरी से सिर्फ दूध का सैंपल लिया गया है. ये सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सीएम फ्लाइंग की टीम एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में सिरसा पहुंची. टीम में एएसआई विरसा राम, विपिन व रामपाल शामिल थे. सिरसा से फूड सप्लाई ऑफिसर सुरेन्द्र पूनिया को शामिल किया गया. इसके बाद टीम ने फैक्ट्रियों में जांच की और सैंपल भरे.