सिरसा: पीएम मोदी की स्वच्छता अभियान मिशन अब लोगों के दिलों को छूने लगा है. लोग खुद घर से निकलकर अपने आस-पास के इलाकों की सफाई के लिए आ रहे हैं. इस काम में सामाजिक संगठन और प्राइवेट संगठन भी आम लोगों का साथ दे रहे हैं.
सिरसा शहर के बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. ये अभियान हरियाणा की एक निजी कंपनी और सिरसा के व्यापारियों ने मिलकर चलाया. इस अभियान में वहां के स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोग अपने घरों से झाड़ू लेकर निकल आए और सड़क की सफाई की. बच्चों ने आम लोगों से साथ कूड़ा कचरा उठाने में उनकी मदद की.
आम लोगों ने लिया हिस्सा
अभियान चला रहे लोगों का कहना है कि वो 'स्वच्छ भारत अभियान' से प्रेरित हैं, लिहाजा सभी लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपने आचरण में शामिल कर ले तो केवल किसी शहर, बल्कि जिला, प्रदेश और देश को आसानी से स्वच्छ बनाया जा सकता है.