हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में रेहड़ी चालकों को नगर परिषद ने किया जागरुक - सिरसा की खबर

सिरसा नगर परिषद की ओर से सड़क पर रेहड़ी लगाकर फल-सब्जी बेच रही दुकानदारों को प्रशासन लगातार कोरोना को लेकर जागरुक कर रहा है. उनको मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. अगर नियमों को लेकर कोई उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

city council aware of street vendors in sirsa
city council aware of street vendors in sirsa

By

Published : Apr 22, 2020, 5:58 PM IST

सिरसा: प्रशासन की ओर से 20 अप्रैल से सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. खासकर इसमें दुकानदारों और अन्य काम करने वालों लोगों को मास्क लगाना जरूरी किया गया है. अगर वे दुकानों में मास्क लगाकर काम नहीं करते तो उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

सिरसा में रेहड़ी चालकों को नगर परिषद ने किया जागरुक

जिन लोगों को मास्क लगाने की जनकारी नहीं है, उनको लगातार जागरूक किया जा रहा है. सिरसा नगर परिषद की तरफ से शहर में घूम रहे रेहड़ी वालों को जागरूक किया गया और उनमें मास्क भी बांटे गए. वहीं उन्होंने एक जगह खड़े होकर भीड़ इक्कठी कर सब्जी फल बेच रहे रेहड़ी वालों को चेतावनी भी दी. इस पर सिरसा नगर परिषद के सेक्रेटरी गुरशरण सिंह का कहना है कि...

लगातार रेहड़ी लगाने वाले को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक किया जा रहा है. उनको मास्क लगाने के लिए कहा गया है. अगर ऐसे में कोई भी कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेहड़ी वालों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना है. किसी ऐसी जगह खड़ा नहीं होना जहां पर भीड़ इकट्ठी हो. अकर उन्होंने ऐसा किया तो उनकी रेहड़ी को इंपाउंड कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सिरसा में भले ही अब कोरोना का कोई मरीज नहीं है लेकिन सिरसा प्रशासन कोरोना के मामले में कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इसलिए पहले प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया. वहीं अब लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details