हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी कर रहे हैं किसान आंदोलन का समर्थन - सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन बच्चे समर्थन

सिंघु बॉर्डर पर बैठे लाखों किसानों का समर्थन करने के लिए राजनैतिक दलों के साथ-साथ आम नागरिक भी पहुंच रहे हैं जिसमें छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल है.

childrens support farmers singhu border
सोनीपत: छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी कर रहे हैं किसान आंदोलन का समर्थन

By

Published : Nov 28, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 9:20 PM IST

सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसानों का विरोध जारी है और किसानों के इस आंदोलन अब सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि छोट बच्चे और उनका परिवार भी शामिल होने लगा है. वहीं ईटीवी भारत की टीम भी ग्राउंड जीरो पर मौजूद है और इस आंदोलन पर नजर रखे हुए हैं.

शनिवार को सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठन डेरा डाले हुए हैं जिसमें हरियाणा और पंजाब के हर जिले से किसान यहां मौजूद है. इस आंदोलन में किसानों का साथ देने सिरसा से एक परिवार भी अपने छोटे से बच्चे के साथ पहुंचा है. जहां एक छोटे से बच्चे ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में मोदी सरकार का विरोध जताया तो मोहाली से आई एक महिला ने कृषि कानून के नुकसान बताए और कहा कि हम किसानों की इस लड़ाई उनके साथ है.

सोनीपत: छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी कर रहे हैं किसान आंदोलन का समर्थन

महिला ने कहा कि महिला ने कहा कि किसान सड़कों पर है और सरकार घरों में, सरकार पर हमारी मांगों का कोई भी असर नहीं पड़ रहा है इसलिए हम यहां पर आंदोलन कर रहे हैं और जब तक हमारा आंदोलन सफल नहीं होगा हम घर नहीं जाएंगे.

ये भी पढ़िए:किसानों को समर्थन देने सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर बब्बू मान

वहीं बाकी लोगों ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. ये कानून सिर्फ अडानी और अंबानी को फायदे पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं. लोगों का कहना है कि सरकार ने ये तीन बिल लाकर किसानों की कमर तोड़ दी है और जब तक ये बिल वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे लोगों ने ये तक कह दिया की कृषि कानून को सरकार ने रद्द नहीं किया तो वो कुछ भी करने को तैयार है चाहे उन्हें इसके लिए अपने बच्चों को कुर्बानी क्यों ना देनी पढ़े.

Last Updated : Nov 28, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details