सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसानों का विरोध जारी है और किसानों के इस आंदोलन अब सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि छोट बच्चे और उनका परिवार भी शामिल होने लगा है. वहीं ईटीवी भारत की टीम भी ग्राउंड जीरो पर मौजूद है और इस आंदोलन पर नजर रखे हुए हैं.
शनिवार को सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठन डेरा डाले हुए हैं जिसमें हरियाणा और पंजाब के हर जिले से किसान यहां मौजूद है. इस आंदोलन में किसानों का साथ देने सिरसा से एक परिवार भी अपने छोटे से बच्चे के साथ पहुंचा है. जहां एक छोटे से बच्चे ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में मोदी सरकार का विरोध जताया तो मोहाली से आई एक महिला ने कृषि कानून के नुकसान बताए और कहा कि हम किसानों की इस लड़ाई उनके साथ है.
महिला ने कहा कि महिला ने कहा कि किसान सड़कों पर है और सरकार घरों में, सरकार पर हमारी मांगों का कोई भी असर नहीं पड़ रहा है इसलिए हम यहां पर आंदोलन कर रहे हैं और जब तक हमारा आंदोलन सफल नहीं होगा हम घर नहीं जाएंगे.