सिरसा:सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का किसान लगातार विरोध कर रहा है. किसान पिछले 39 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. व्यापारी से लेकर आम जनता तक सब किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. वहीं रविवार को सिरसा के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में संत बाबा प्रीतम सिंह की 9वीं बरसी मनाई जा रही है. इस मौके पर गुरुद्वारा में कुछ बच्चों ने एक प्रदर्शन के रूप में आई हुई संगत को किसान आंदोलन के लिए जागरूक किया.
इस संबंध में किसान नेता लखविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आज दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में सचखण्डवासी बाबा प्रीतम सिंह जी की 9वीं बरसी मनाई जा रही है. इसमें हमारे कुछ बच्चों ने झंडे व स्लोगन के साथ आने वाली संगत को किसान आंदोलन के लिए जागरूक किया है ओर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.