हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: बच्चों ने दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में लोगों को किसान आंदोलन के लिए किया जागरूक - सिरसा दसवीं पातशाही गुरुद्वारा किसान आंदोलन

रविवार को सिरसा के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में संत बाबा प्रीतम सिंह की 9वीं बरसी मनाई जा रही है. इस मौके पर गुरुद्वारा में कुछ बच्चों ने एक प्रदर्शन के रूप में आई हुई संगत को किसान आंदोलन के लिए जागरूक किया.

children made people aware for farmers movement in 10th patshahi Gurdwara in sirsa
बच्चों ने दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में लोगों को किसान आंदोलन के लिए किया जागरूक

By

Published : Jan 3, 2021, 5:09 PM IST

सिरसा:सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का किसान लगातार विरोध कर रहा है. किसान पिछले 39 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. व्यापारी से लेकर आम जनता तक सब किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. वहीं रविवार को सिरसा के दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में संत बाबा प्रीतम सिंह की 9वीं बरसी मनाई जा रही है. इस मौके पर गुरुद्वारा में कुछ बच्चों ने एक प्रदर्शन के रूप में आई हुई संगत को किसान आंदोलन के लिए जागरूक किया.

इस संबंध में किसान नेता लखविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आज दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में सचखण्डवासी बाबा प्रीतम सिंह जी की 9वीं बरसी मनाई जा रही है. इसमें हमारे कुछ बच्चों ने झंडे व स्लोगन के साथ आने वाली संगत को किसान आंदोलन के लिए जागरूक किया है ओर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

बच्चों ने दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में लोगों को किसान आंदोलन के लिए किया जागरूक

ये भी पढ़ें: सिरसा के गांव में किसानों ने टांगा बैनर, लिखा पिपली की तर्ज पर पड़ेंगे नेताओं को लठ्ठ

वहीं सरकार-किसान बैठक पर किसान नेता ने कहा कि आने वाली 4 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की सरकार से बैठक है. यदि उस बैठक में कोई निर्णय नहीं निकलता है. तो 6 जनवरी को किसान दिल्ली के केएमपी रोड पर करेगें. किसान नेता ने बताया की हम अपनी रणनीति संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बनाते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जो आदेश होगा हम उसकी पालना करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details