हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में सीएम मनोहर लाल ने किया महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ

महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत जिला में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन नि:शुल्क वितरित किए.

chief minister manohar lal started mahila avam kishori samman yojna by video conferencing
सिरसा में सीएम मनोहर लाल ने किया महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ

By

Published : Aug 5, 2020, 6:56 PM IST

सिरसा:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कई जिलों में वीसी के जरिए महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का शुभारंभ किया. इसी कड़ी में सिरसा में भी सीएम ने महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के लिए दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया.

महिलाओं को दिया स्किम्ड मिल्क पाउडर

इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत जिला में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन नि:शुल्क वितरित किए. मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत 6 वर्ष तक के लगभग 25 हजार बच्चों तथा गर्भवति और दूध पिलाने वाली महिलाओं को फोर्टिफाइड स्किम्ड मिल्क पाउडर भी दिया गया.

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दी कार्यक्रम की जानकारी, देखिए वीडियो

एक लाख महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. दर्शना सिंह ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. उन्होंने बताया कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत जिला में बीपीएल परिवारों की लगभग एक लाख महिलाओं को सेनिटरी नैपकिन नि:शुल्क दिए जाएंगे.

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के तहत 6 वर्ष तक के लगभग 25 हजार बच्चों तथा गर्भवति व दूध पिलाने वाली महिलाओं को फोर्टिफाइड स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा. कैल्शियम और मैग्नीशियम, विटामिन ए, डी व बी-12 से युक्त यह दूध पाउडर बच्चों में न्यूट्रिशन की कमी पूरी करेगा.

ये पढे़ं-राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में एमएलए हॉस्टल में हुआ सुंदर कांड का पाठ, सभी दलों के विधायक रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details