सिरसा:हरियाणा के चौटाला गांव में बीते दिनों हुए डबल मर्डर के आरोपितों को जिले की पीलीबंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम राहुल और अंकित बताया जा रहा है. पुलिस को आरोपियों के पास से पिस्तौल और 223 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
एसपी राशि डोगरा ने बताया कि हरियाणा के चौटाला गांव में हुए डबल मर्डर की सूचना मिलने के बाद जिलेभर में नाकाबंदी की गई थी. उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान दो बाइक सवार युवकों की तलाशी ली गई.इस दौरान उन के पास से एक पिस्तौल और 223 कारतूस बरामद किए गए. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
चौटाला गांव डबल मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार, 223 जिंदा कारतूस बरामद वहीं पुलिस पूछताछ में राहुल और अंकित ने बताया कि 2014 में संगरिया में हुए डबल मर्डर का बदला लेने के लिए उन्होंने प्रकाश पूनिया और मुकेश गोदारा की हत्या की थी. 2014 में छात्रसंघ चुनावों की रंजिश को लेकर संदीप उर्फ पैट्रोल और सोनू धारणीया की दिनदहाड़े सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में प्रकाश पूनिया हत्यारोपी था.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में तेज बारिश, गुरुग्राम में जलभराव से एनएच-48 पर लगा जाम
मृतक संदीप उर्फ पैट्रोल गिरफ्तार किए गए राहुल का सगा मामा था. उसका बदला लेने के लिए राहुल और अंकित ने बीते दिनों दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. एसपी राशि डोगरा के बताया कि गिरफ्तार राहुल और अंकित का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.