हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के कर्मचारी 8 जनवरी को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल, सिरसा के कर्मचारी होंगे शामिल - सिरसा में कर्मचारियों का प्रदर्शन

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघों की फेडरेशनों के द्वारा 8 जनवरी को पूरे देश भर में हड़ताल की जाएगी. इसको लेकर सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा.

Central trade union employees will conduct nationwide strike on 8 January
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के कर्मचारी करेंगे 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

By

Published : Dec 20, 2019, 6:14 PM IST

सिरसा: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संघों की फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर सभी विभाग के कर्मचारियों ने ताऊ देवीलाल पार्क में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा और 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर प्रशासन को नोटिस दिया.

अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संघों की फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं. कर्मचारियों को मुताबिक अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

केंद्रीय ट्रेड यूनियन के कर्मचारी करेंगे 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

इसे भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

कर्मचारियों ने मांगें: -

  • पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए
  • सरकारी विभागों में पक्की भर्तियां की जाए
  • पंजाब के समान वेतन दिया जाए
  • पेंशन स्कीम बहाल की जाए

न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किया जाए
उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को रोड सेफ्टी बिल और नागरिकता संशोधन बिल सहित अनेक मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जाएगा. इस संबंध में सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान मदन लाल खोथ ने बताया कि 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर आज डीसी को ज्ञापन के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को बचा कर उसमें पक्की भर्ती किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के समान वेतन और पेंशन स्कीम बहाल किया जाए. मदन लाल खोथ ने बताया कि 8 जनवरी को रोड सेफ्टी बिल और नागरिकता संशोधन बिल सहित अनेक मुद्दों को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details